बनारस के छात्र नेता को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
काशी विद्यापीठ से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है छात्र नेता
वाराणसी। बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार रात महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता गौतम मिश्रा को गोली मार कर फरार हो गए। छात्र नेता के पैर में गोली मारी गई है। चौकी इंचार्ज कुलदीप मिश्रा ने घायल छात्र नेता को सीएचसी चोलापुर भिजवाया। छात्र नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी आयुर्वेद चिकित्सालय के पास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे छात्र नेता गौतम मिश्रा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। छात्र नेता के बाएं पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पलहीपट्टी व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके मिश्रा के द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई।
घायल छात्र नेता सिंधोरा थाना क्षेत्र के महगांव निवासी बताया गया है। घटना के वक्त घायल छात्र नेता वाराणसी से अपने गांव जा रहा था। घायल छात्र नेता को अस्पताल भिजवाने के लिए लोगों ने जब 108 एंबुलेंस पर फोन मिलाया तो फोन नहीं लगा। घायल छात्र के पिता द्वारा निजी वाहन कर छात्र नेता को सीएचसी चोलापुर ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चोलापुर डॉक्टर मणिकांत तिवारी ने छात्र नेता को रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे निजी चिकित्सालय सिंह मेडिकल मलदहिया में भर्ती कराया।
गोसाईपुर चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गोली चलने की सूचना पर घटनास्थल पर पलहीपट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष डीके मिश्रा, आशीष मिश्रा, किशन दादा, लालबाबू पांडे सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से छात्रसंघ अध्यक्ष पद से तैयारी कर रहे छात्र नेता नीरज पांडे मौके पर पहुंचे। वहीं देर रात छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।