अपराधउत्तराखंड

चोरी की स्कूटी बरामद, आरोपी पकड़ा गया

ऋषिकेश।  13 मई को चाेरी हुइ स्कूटी को पुलिस ने बरामर कर लिया है, इसके साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर दिया है। कोतवाली ऋषिकेश में कुलबीर सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी कि मैं किसी काम से आयकर विभाग में गया था और अपनी स्कूटी UK14CA1769 सफेद रंग की आयकर विभाग के बाहर खड़ी की थी जब मैं अपना काम समाप्त कर वापस आया तो मुझे अपनी स्कूटी वहां पर नहीं मिली आस पास बहुत खोजबीन करने पर भी स्कूटी का कुछ पता नहीं चला। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या – 231/2022 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने चोरी की गई स्कूटी की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। गठित पुलिस टीम ने 6 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर वीरभद्र तिराहे के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA1769 के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त की पहचान दुर्गेश कुमार 28 वर्ष पुत्र बृजेश कुमार निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में की व चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है।

अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0स0-236/21 धारा 379,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

2-मु0अ0स0-231/22 धारा-379,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

पुलिस टीम में उप निरीक्षक चिंतामणि मैथानी चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, दुष्यंत, सोनी एसओजी देहात, मनोज एसओजी देहात शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button