उत्तरप्रदेश

टीएमयू में अगेंस्ट रैगिंग प्रोग्राम्स से स्टुडेंट्स अवेयर

यूजीसी और सीफॉरवाई के निर्देश पर यारी यूथ अगेंस्ट रैगिंग थीम पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी में नाटक, स्लोगन, कविता, प्रतीक चिन्ह डिजाइनिंग की स्टुडेंट्स ने दी प्रस्तुति

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से रैगिंग को लेकर नाटक , स्लोगन, कविता, प्रतीक चिन्ह डिजाइनिंग इत्यादि छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए । यूजीसी और सीफॉरवाई के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम यारी यूथ अगेंस्ट रैगिंग रहीं।

इन कार्यक्रमों के जरिए स्टुडेंट्स को यह संदेश दिया गया, रैगिंग एक सामाजिक बुराई है , जिसको जड़ से समाप्त करना जरूरी है। टीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की इन प्रतियोगिताओं में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया । नाटक में तनय जैन , प्रांजल जैन, सोनम जैन, अभिनंदन गुप्ता, सैयद अहमद रजा, तान्या ओझा ने रैगिंग के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। रैगिंग से होने वाले मानसिक दुष्परिणामों को प्रदर्शित किया ।

तृतीय वर्ष के स्टुडेंट्स – वंशिका राजपूत और मुब्बसिरा ने अब रैगिंग नहीं कविता प्रस्तुत की । वहीं पर ‌ तृतीय वर्ष के स्टुडेंट्स संजीत कुमार, तुबा मंसूरी, फबेहा नकवी, सेकेंड ईयर के सचिन सैनी इत्यादि ने प्रतीक चिन्ह डिजाइनिंग की प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम की संयोजिका हिमानी राठी रहीं। एंटी रैगिंग प्रोग्राम्स के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी एम. कॉल के साथ मिस शाजिया मट्टू, हरीश शर्मा, श्री नंदकिशोर शाह, फैकल्टीज-शिप्रा गंगवार, समर्पिता सेनापति, कोमल नागर , प्रिया शर्मा , सोनम निधि, रंजीत तिवारी , नीलम चौहान, कामिनी शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button