उत्तराखंड
उत्तरकाशी में छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तरकाशी, 26 सितम्बर: राजकीय स्नातक उत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी एवं अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने कूड़ा एकत्र कर सफाई की तथा नदी की स्वच्छता के महत्व पर जनजागरूकता फैलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एम.पी.एस. परमार ने बच्चों को स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय और महाविद्यालय दोनों के बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की तथा शिक्षकों व प्राधिकारियों की उपस्थिति ने अभियान को और प्रभावी बनाया।





