
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में कौशल विकास के अंतर्गत चलाये जा रहे पाठ्यक्रम ‘पत्रकारिता’ में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी खासी रूचि ले रहे हैं। पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई 1826 को ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक समाचार पत्र से हुई थी। इसके संपादक युगल किशोर शुक्ल थे। वर्तमान में पत्रकारिता का क्षेत्र बहुआयामी हो चुका है।

आर्थिक पत्रकारिता,संसदीय पत्रकारिता,खेल पत्रकारिता,फिल्म पत्रकारिता, साहित्यिक पत्रकारिता व क्राइम रिपोर्टिंग आदि इसके नये स्वरूप हैं। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के विकास के साथ इस क्षेत्र में करिअर बनाने की अनेक संभावनाएं विद्यमान हैं। प्राचार्य ने बताया कि पाठ्यक्रम के अगले भाग में विद्यार्थियों को समाचार के स्रोत, समाचार व शीर्षक लेखन कला, काॅलम व फीचर के साथ ही प्रेस फोटोग्राफी की तकनीक से भी परिचित कराया जायेगा। व्याख्यान समाप्ति के बाद प्राचार्य द्वारा कोर्स के संबंध में विद्यार्थियों का फीडबैक भी लिया गया।