उत्तराखंड

देवभूमि उद्यमिता योजना के बूट कैंप में छात्रों ने प्रस्तुत किये अपने बिजनेस आइडिया

आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को पी जी कॉलेज उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह में देव भूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन छात्रों ने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किये । बूट कैंप के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के छात्रों ने अपने आइडिया प्रस्तुत करते हुये बेस्ट आइडिया पिचिंग में प्रथम स्थान खुशी नौटियाल ने प्राप्त किया। खुशी ने रिसाइकल वेस्ट से एनिमल शेल्टर बनाने का आइडिया प्रस्तुत किया।४

एम ए राजनीति विज्ञान के छात्र आयुष विष्ट ने अगाड़ी नाम से अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत किया जिसमें एक ऐप के जरिये यात्रा के सुलभ और सरल बनाने का आइडिया दिया गया। तृतीय स्थान चित्रकला के छात्र सुशांत बधानी ने प्राप्त किया जिसमें स्थानीय स्तर पर चित्रकला को प्रमोट करके बिजनेस आइडिया का प्रस्तुतिकरण दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में चित्रकला विभाग के प्राध्यापक डॉ मनीष सेमवाल और डॉ दिव्या थापा रहे।

रोबिन, सविता,शुभम भट्ट आदि छात्रों ने भी अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किये। पोस्टर प्रतियोगिता में सुशांत ,बॉबी कुमार, ऋषभ कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पन्त ने छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ उद्यमिता के लाभ के बारे में जानकारी दी। उद्यमिता का उद्देश्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में होने वाली अपार संभावनाओ के बारे में विस्तार से समझाया।महाविद्यालय की देव भूमि उद्यमिता केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की नोडल प्रो मधु थपलियाल ने कहा कि महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने एक साल में 40 छात्रों को विभिन्न आइडिया के माध्यम से एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में अपने कदम रखे हैं। इसमें कई राउंड के बाद छात्रों का चयन किया जाता है। प्रो थपलियाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

डी.आई.आई.अहमदाबाद से उद्यमिता विषेशज्ञ दीपक चौहान ने छात्रों को उद्यमिता के गुर सिखाए। साथ ही बिजनेस मॉडल कैनवास के द्वारा छात्रों ने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के देव भूमि उद्यमिता समिति के सभी सदस्य डॉ तिलक राम प्रजापति, डॉ दीपिका,डॉ लोकेश सेमवाल, डॉ, प्रवीण भट्ट, डॉ ,अनामिका,डॉ अंजना रावत, डा ऋचा बधानी,डा दिव्या, डा मनीष सेमवाल,डॉ परदेव सिंह,डॉ सोनम भट्ट,डॉ सुनीता मेहता सहित अन्य प्राध्यापक व महाविद्यालय के छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।
One attachment
• Scanned by Gmail

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button