छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली
![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230913-WA0002-780x470.jpg)
मॉडल विद्यालय रा0की 0इंटर कॉलेज थत्यूड में प्रधानाचार्य संजीव सोनी जी के कुशल नेतृत्व में विद्यालय में 01सितंबर 2023 से 14 सितंबर पुरे प्रदेश के विधालयो में 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है lआज के दिन विद्यालय में मुख्य गेट से विद्यालय के ग्राउंड तक एन0एस0एस0 प्रभारी ख्याली राम डीमरी एवं जिला स्काउट कमिश्नर के0एल0शाह ,व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश गुशाई एवं बालसखा व एम0डी0एम0 प्रभारी मदन मोहन सेमवाल के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय में आज स्वच्छता कार्यक्रम अंतिम दो वादनो में कराया गया l पूर्व दिनों में विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता पोस्टर ,प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता आदि स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम कराए गए हैं । जिसका परिणाम अंतिम कार्य दिवस 14 सितंबर को जिन छात्रों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभा किया है उन्हें विद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्रों को किया जाएगा साथियों विद्यालय में शिक्षण कार्य की अतिरिक्त अन्य गतिविधियां जैसे बाल शाख कार्यक्रम, इंग्लिश स्पीकिंग , कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम ,सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि पूर्व की भांति इस समय भी समय-समय पर निरंतर करते आ रहे हैं विद्यालय में अनुशासन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है छात्रों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनके अच्छे अंक के लिए उनको कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है विधालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हाई स्कूल , इण्टर में परीक्षा प्रमाण परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है जिसके फलस्वरूप हमारे विद्यालय में बालिका की संख्या में भी गत वर्ष के तुलना में इस वर्ष इनके नामांकन में वृद्धि हुई है यह सब सभी शिक्षक साथियों का अथक प्रयास वी मेहनत का परिणाम है।