चकराता महाविद्यालय में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान
देहरादून चकराता : श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में मौसम साफ होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को खेल के मुख्य मैदान के चारों ओर बरसात के मौसम में उग आई कंटीली झाड़ियों को काटकर नष्ट किया। बाउंड्रीवाल पर जमी हुई काई को बड़ी मेहनत से हटाया गया। सफाई अभियान में निलेश, अभिनव,मनजीत,राकेश, निकिता,प्रियांशी, बनीता,आयुषी,तनीषा,श्रुति,दिव्या व काजल आदि सम्मिलित रहे। स्वयंसेवियों के उत्साहवर्धन के लिए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़,डा.कामना लोहनी,डा. मंजु अग्रवाल, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,अंकुर शर्मा,अर्जुन सिंह व विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।