चकराता क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज नगऊखेत के विद्याथियों एवं शिक्षकों ने श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय का भ्रमण किया। शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण के लिए अध्यापक व विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचे।
पूर्व पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर की पहल पर आये इन लोगों को महाविद्यालय शिक्षणेत्तर स्टाफ ने पुस्तकालय, ई-ग्रंथालय, कंप्यूटर लैब, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोग शालायें, छात्रावास, खेल मैदान आदि का अवलोकन कराया। इन सबसे विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित व प्रसन्न हुए। भ्रमण दल में विद्यार्थियों के साथ अध्यापक ए. एम. अहसन, कुलदीप सिंह रावत व नूर सैद अली आदि सम्मिलित थे। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण एक अच्छी पहल है,इससे जहां एक ओर समग्र शिक्षा अभियान का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है वहीं दूसरी इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने ही क्षेत्र में सुविधासंपन्न उच्च शिक्षा केंद्र को देखने का अवसर भी मिल रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक मनमोहन रावत, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी मौजूद रहे।