महाराष्ट्र की डॉ. प्रमिला समेत पांच को सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड
प्रयागराज। साहित्यिक संस्था ‘गुफ़्तगू’ की तरफ से प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले एवार्ड की घोषणा रविवार को संस्था के उपाध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा के छोटा बगहारा स्थित आवास पर हुई बैठक के बाद की गई। इस वर्ष का सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड डॉ. प्रमिला वर्मा (सोलापुर, महाराष्ट्र), रेणु अग्रवाल (उड़ीसा), वेणु अग्रहरि ढींगरा(सोलापुर, महाराष्ट्र), मंजु शर्मा जांडिग ‘मनु’ (जोधपुर) और डॉ. अन्नपूर्णा वाजपेयी ‘आर्या’ (कानपुर), कैलाश गौतम अवार्ड अखिलेश निगम ‘अखिल’ (लखनऊ), सुभाष पाठक ‘ज़िया’ (शिवपुरी, मध्य प्रदेश), डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा (रायपुर), गणेश शंकर श्रीवास्तव (नई दिल्ली) और अभिनव अरुण (वाराणसी) दिया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि इस बार पत्रकारों को दिए जाने वाला कुलदीप नैयर अवार्ड देव प्रकाश चौधरी (अमर उजाला-नोएडा), फ़रहत ख़ान (दैनिक भास्कर), अमरीश कुमार शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार), डॉ. मोहम्मद ज़फ़रउल्लाह (पत्रकारिता विभाग-जामिया मिल्लिया, नई दिल्ली) और गौरव अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार-रायबरेली) को, सीमा अपराजिता अवार्ड ऋतिका रश्मि (मेहसना, गुजरात), मीना सिंह ‘मीन’ (नई दिल्ली), प्रियंका गहलौत (अमरोहा), सुनीता श्रीवास्तव (सुल्तानपुर) और महिमा त्रिपाठी (प्रयागराज) को डॉ. सुधाकर पांडेय अवार्ड मोहन राठौर (मशहूर भोजपुरी गायक, मुंबई), बंश नारायण सिंह बनज (दिलदारनगर), सानंद सिंह (ग़ाज़ीपुर), सूरज दीवाकर ( नई दिल्ली) और कमलेश पाण्डेय ‘पुष्प’ (नई दिल्ली) को उमेश नारायण शर्मा अवार्ड एडवोकेट नितिन शर्मा, एडवोकेट देवीशंकर शुक्ला, एडवोकेट रविशंकर प्रसाद, एडवोकेट मोहम्मद अहमद अंसारी और एडवोकेट शिवाजी यादव को दिया जाएगा।
इसी प्रकार खिलाड़ियों को दिए जाने वाला मिल्खा सिंह अवार्ड सोमनाथ चन्दा (फुटबाल), विमला सिंह (एथलेटिक्स), शशि प्रकाश यादव (एथलेटिक्स), नरेन्द्र सिंह बिष्ट (बॉक्सिंग) और मयंक श्रीवास्तव (जिमनास्टिक) को दिया जाएगा।
इस बार अवार्ड वितरण के लिए मुंबई से मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर तशरीफ ला रहे हैं। इन्हीं के हाथ से लोगों को अवार्ड दिया जाएगा।
गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में प्रभाशंकर शर्मा, नरेश कुमार महरानी, मासूम रज़ा राशदी, डॉ. वीरेन्द्र तिवारी, नीना मोहन श्रीवास्तव, अनिल मानव, दयाशंकर प्रसाद, अफ़सर जमाल, राम नारायण श्रीवास्तव और भारत भूषण वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।