
चौपाई ~
राम दूत मैं मातु जानकी।
सत्य सपथ करुनानिधान की॥
यह मुद्रिका मातु मैं आनी।
दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी॥
भावार्थ ~
श्री महावीर बजरंग बली हनुमान जी ने कहा} ~ हे माता जानकी जी मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूँ। मैं करुणानिधान की सच्ची शपथ खा कर कहता हूँ हे माता! यह अँगूठी मैं ही लाया हूँ। श्रीरामचंद्र जी ने मुझे आपके लिए यह सहिदानी {निशानी या पहिचान} दी है।
भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष शिवशंकर भोलेनाथ महादेव जी, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी जी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी {श्रीगंगा} जी की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा आप सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 74वीं एवं { पांचवी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती आज दिनॉक 17 सितंबर 2025 से दिनाॕक 02 अक्टूबर 2025 के ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को और दिनांक 03 अक्टूबर 2025 श्रीराम जी की झांकी और पुरस्कार वितरण के साथ श्री रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।
भगवती आदि शक्ति मांँ जगदंबा दुर्गा जी की शारदीय नवरात्रि पाठ का पूजन,अर्चन और आरती विद्वान आचार्य राम सेवक चमोली जी के द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है।
आज की रामलीला में जिन दृश्यों का मुख्य रूप से मंचन किया जा रहा है उनमें श्री हनुमान जी के द्वारा लंका की अशोक वाटिका में जगत जननी सीता माता जी की खोज, अशोक वाटिका को श्री हनुमान जी के द्वारा तहस-नहस करना व उनके द्वारा अक्षय कुमार का वध करना और अन्त में लंका दहन आदि सुन्दर दृश्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर और मंत्रमुग्ध किया है।
आज के मंचन में रावण का अभिनय अजय पंवार, सीता ~ निकिता, हनुमान ~ प्रवीण कैंन्तुरा, मेघनाथ ~ दीपेंद्र सिंह परमार, अक्षय कुमार ~ अमन कोहली और मंत्री का संतोष नौटियाल ने बहुत ही उच्च कोटी का उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा है।
श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि0} उत्तरकाशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान के द्वारा विगत कई बरसों की भांति इस वर्ष भी अशोक वाटिका के लिए 4 {चार} कुंतल से अधिक फलों का समिति को निशुल्क भेंट प्रदान किया गया है।
मुख्य अतिथि के स्वरूप में आज सम्मानित जिला न्यायाधीश गुरुबख्श सिंह सहित परिवार के मौजूद थे।
इनके अलावा उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत के सदस्यगण और जिला पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
डॉ उदय शंकर बलूनी, बलूनी अस्पताल रिंग रोड देहरादून को रामलीला समिति ने उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट चिकित्सा, अवस्मरणीय सेवाभाव, उल्लेखनीय कार्य और समाज हितैषी योगदान के लिए गढ़ गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी विशेषज्ञ डॉक्टर कामिनी बलूनी भी मौजूद थी।
मस्तु दास राज्य सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सरकार, देहरादून को भी समिति के द्वारा उनके अतुल्यनीय और उल्लेखनीय कार्य एवं संघर्षों को मध्यनजर रखते हुए गढ़ गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया है।
स्वर्गीय जयंती प्रसाद बधानी ग्राम सभा गणेशपुर, उत्तरकाशी को मरणोपरांत उत्तरकाशी गौरव 2025 से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार उनके सुपुत्र चंद्रबल्लभ बधानी जो कि क्षेत्र पंचायत गणेशपुर है उन्होंने प्राप्त किया है।
ग्राम सभा नाल्ड की महिला मंगल दल की अध्यक्ष समेत उनके पदाधिकारीयों को समिति के द्वारा नारी शक्ति वंदन सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है, उनके द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति भी दी गई है।
श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि}, उत्तरकाशी के तत्वाधान और अथक प्रयास से जनपद उत्तरकाशी में पहली बार रामलीला में मुख्य आकर्षण दिनांक 3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को 1:00 बजे दोपहर से सांय 4:00 तक आचार्य कृष्णानंद नौटियाल जी के निर्देशन, लेखन, संवाद प्रेषण और कुशल मार्गदर्शन से वीर अभिमन्यु गढ़वाली चक्रव्यूह नाटक का मंचन केदार घाटी मण्डाण ग्रुप गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग की महिला कलाकारों के द्वारा पहली बार रामलीला मैदान उत्तरकाशी में किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल {राष्ट्रपति पुरस्कृत}, प्रभावती गौड़, रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ लेखा निरीक्षक केशवानंद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, संयोजक खुशहाल सिंह चौहान, विजय चौहान, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, प्रवीण कैन्तुरा, उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, विनोद नेगी, अजय पंवार, इंद्रेश कुमार उप्पल, अमरपाल रमोला, संतोष नौटियाल, संगीताचार्य चतर सिंह मराठा, प्रहलाद सिंह,अखिलेश उनियाल, फोटो एंड वीडियोग्राफी संकलनकर्ता अनिल कुमार सेमवाल, विकास कुमार भट्ट, वित्त नियंत्रक किरन पंवार, उषा चौहान, विमला जुयाल, अनीता राणा, विजय महर, सारिता गुसांईं, सरिता नौटियाल, सावित्री मखलोगा, विनीता सेमवाल, पुनीता नौटियाल, प्रभा कैंतुरा, कुमारी निकिता, कुमारी रूपमती राणा, कुमारी दुर्गा रांगड़, कुमारी कशिश महर, कुमारी कोमल महर, अब्बल सिंह पंवार, आयुष पंवार, अजय मखलोगा, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, रूप और वस्त्र सज्जा अमन कुमार शाह, भंडार नायक अंकित कुमार, पाक शास्त्री सूरज भट्ट, उपदेश नौटियाल, संजय पंवार, विकास कुमार चौधरी, मनोज बिष्ट, सम्मी तलवाड़, जीवन थापा, आदित्य थापा और मुकेश थापा आदि मौजूद थे।