
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर चुपकोट बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे कार चालक बलवंत जिमवाल, उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल और छह साल के बेटे भाव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत घायल हो गए।
इस हादसे के मृतक जिमवाल परिवार मूूल रूप से ओगला का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार जिला मुख्यालय के रई वार्ड में रह रहा था।
बताया गया कि मृतक रानीखेत के राजकीय इंटर कालेज बासकोट में तैनात था। जबकि उसकी पत्नी पिथौरागढ़ में ही अतिथि शिक्षक थी। परिवार दीपावली मनाने के बाद शनिवार को वापस लौट रहा था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।
घायल सुरेंद्र बहादुर सेना में और नवनीत एसएसबी के जवान हैं। सुरेंद्र कोसेना चिकित्सालय भेज दिया गया जबकि नवनीत का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि, जवानों को शिक्षक ने वाहन में लिफ्ट दी थी।