प्रताप नगर : विकास खंड प्रताप नगर सभागार में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ तीन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति ने मंत्र मुग्ध किया ।
इस अवसर पर प्रताप नगर विधायक ने कहा कि शिक्षक भाग्य विधाता के साथ ही राष्ट्र निर्माता भी है और समाज को दिशा देने का भी काम करता है सशक्त राष्ट्र के निर्माण में उसकी अहम भूमिका है जो समाज का मजबूत आधार है । उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण का आर्किटेक्ट है अध्यापक जो छात्रों को तरा सकर देश का अच्छा नागरिक बनाता है आज के दौर में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है खासकर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश में विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देकर एक मिशाल स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहाड़ का युवा फौज में या होटल व्यवसाय में कार्य करता है लेकिन वो रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करके अच्छी नौकरी पा सकता है । उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वरोजगार की ओर जाने की भी प्रेरणा दी जानी चाहिए ।आज के समय में चुनौतियां काफी है जिसका हम सबने मिलकर मुकाबला करना है। इस अवसर पर प्रताप नगर ब्लॉक थौलधार ब्लॉक एवम जाखनी धार के साथ ही राजकीय महाविद्यालय लंब गांव एवम राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा के उत्कृष्ट शिक्षकों को शाल उड़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, वरि नेता मुरारी लाल खण्डवाल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही कहा कि शिक्षक ही युगों युगों से भविष्य का निर्माता होते हैं, इसलिए उन्हें शिक्षण कार्य पूरी लगन और मेहनत से करनी चाहिए।।
कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं टिहरी वोट यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि प्रतापनगर विधानसभा के सभी राजकीय विद्यालयों बच्चों को आज से ही 50% डिस्काउंट पर टिहरी झील में वोटिंग एवं अन्य एक्टिविटी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक विक्रम सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी प्रतापनगर, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, मुरारी लाल खण्डवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव लखवीर चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य सरोप सिंह पंवार, सभासद सौरव रावत, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, पू क्षेत्र पंच पुरण सिंह रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ नत्थी लाल , प्रदेश सचिव महेश जोशी, बालेन्द्र बरवान, अंकित रमोला एवं बिजेंद्र पंवार अध्यक्ष प्रा शि संघ जाखनीधार, ओमप्रकाश डबराल अध्यक्ष थौलधार, कृष्ण कुमार नौटियाल अध्यक्ष प्रतापनगर, विजेंद्र पंवार मंत्री वि खंड प्रतापनगर, जगनमोहन शर्मा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा संगठन, रमेश गराकोती बीआरसी, रमेश रावत बीआरसी, समस्त सीआरसी सहित संख्या में शिक्षक गण और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।