40 फीसदी महिलाओं को टिकट का ऐलान सस्ती लोकप्रियता

बलिया। प्रियंका गांधी का 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के ऐलान कोयूपी के राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला बयान बताया। कहा कि कांग्रेस तो चालीस सीटें भी नहीं जीत रही है।
यह बातें राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने शुक्रवार को में पत्रकार वार्ता में कहीं। आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। जनता उनकी तरफ अब देखने वाली नहीं है। कहा कि कांग्रेस को यूपी में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहें हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी ने महिलाओं को चुनाव में 40 फीसदी टिकट देने, छात्राओं को स्मार्ट फोन, स्कूटी देने का एलानकर लुभाने का असफल प्रयासकिया है। वहीं, मदरसों के शिक्षकों को वेतन न मिलने के सवाल पर कहा कि मदरसों को आधुनिक किया जा रहा है। आतंकवाद की शिक्षा बंद कर सरकार विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर की शिक्षा देना चाहती है। अगर सिर्फ दीनी तालीम देने का प्रयास किया गया तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।