उत्तराखंडराजनीति

टिहरी गढ़वाल सांसद ने मालदेवता आपदा ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने टिहरी जनपद के मालदेवता पहुंचकर 2022 में क्षेत्र में आई आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद ने अधिकारियों को आपदा राहत कार्यों में फूर्ति दिखाने और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए।

बुधवार को टिहरी सांसद आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर वहां की यथास्थिति को जाना और तहसीलदार धनोल्टी, पीडब्ल्यूडी, लघु सिंचाई विभाग,जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई, खनन व आपदा से संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ उस क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूड़ी , स्थानीय जनप्रतिनिधि व आपदा से ग्रसित लोग उपस्थित रहे।


टिहरी सांसद ने मालदेवता के सकलाना पटटी में कटुगी चैल घेना ग्राम सभा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी है, जहां उन्होंने कई लोगों की जन समस्याओं का निस्तारण कराया है। ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करते हुए ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया।

सांसद ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया, उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए जल की बर्बादी पर रोक लगाने की अपील की और लोगों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है।

टिहरी सांसद द्वारा ताल गांव के ग्रामीणों द्वारा कई दशकों से उठाई जा रही मांग पीएमजीएसवाई से उनके गांव के लिए सड़क बनाई जाए, सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर आज ग्रामीणों द्वारा उनका ढोल दमोह से स्वागत किया गया ।

स्थानीय निवासियों ने टिहरी सांसद से मालदेवता के लाल पुल से सीतापुर तोक पर ग्रामीणों ने नदी को चैनालाइज करने की मांग रखी । एवं आपदा ग्रस्त सड़को, खेतों, को हुए नुकसान पर तत्काल कार्यवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

इस अवसर पर चौपाल में मण्डल अध्यक्ष जयसिंह अजवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी,
सदस्य जिला पंचायत आशा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सरिता रावत, प्रधान अनिता अजवाण, प्रधान रिंगाल गढ़ अजय राणा, प्रधान संवेगल दिनेश राणा, तीरथ रावत, गम्भीर सिह पंवार, ऋषि सेमवाल, राकेश उनियाल बलवीर, नवीन नकोटी, सरोप सिंह, ओम प्रकाश पंवार, सुरेश बिष्ट, सोबन सिह कठेत, विजय सिंह अजवाण, सदीप मन्द्र वाल, सुमेर सिंह सहित विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button