टिहरी गढ़वाल: यहां किया गया सपनों की उड़ान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

समग्र शिक्षा तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल एवं प्राचार्य डाइट श्रीमती हेमलता भट्ट के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में समस्त विकासखंडों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों के साथ ही उनके अभिभावक तथा शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तरीय सपनों के चित्र प्रतियोगिता में कुमारी सानिया राज के प्राथमिक विद्यालय नागाराजाधार विकासखंड थौलधार के द्वारा प्राप्त किया गया,
विज्ञान प्रदर्शनी में आशुतोष बडोनी विकासखंड भिलंगाना के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। स्टॉल संयोजन में कुमारी उन्नति विकासखंड नरेंद्र नगर ने जनपद पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नाटक विधा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घोन विकासखंड थौलधार के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक रथी प्रवक्ता डाइट के द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिला समन्वयक अंकित राणा नवीन से मोबाइल अनिल बिष्ट श्रीमती अंजलि गॉड वीरेंद्र सिंह राणा डॉक्टर वीर सिंह रावत, देवेंद्र भंडारी, मनवीर सिंह नेगी, विनोद पेटवाल, नरेश चंद्र कुमांई, डॉ कपिल देव सेमवाल तथा डा, राज किशोर आदि उपस्थित रहे।