नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल को नशा मुक्त करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर मादक पदार्थों के माध्यम से प्रभाव पड़ने के दृष्टिगत श्री नवनीत सिंह भुल्लर, एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा मादक पदार्थों तथा उनमें सम्मिलित व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में टिहरी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत जनपद के थाना मुनिकीरेती, थाना नई टिहरी तथा थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2022 को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 03 अलग-अलग मामलों में 03 शराब तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से कुल 10 पेटी (120 बोतल) अवैध शराब (01 पेटी देशी व 09 पेटी अंग्रेजी) बरामदगी की गई है।
उक्त कार्यवाही के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती पुलिस के उ0नि0 सचिन पुंडीर द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्त रविद कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी गंगा नगर ऋषिकेश, जनपद देहरादून को 02 पेटी अवैध देशी शराब, कोतवाली नई टिहरी पुलिस के उ0नि0 जितेंद्र कुमार द्वारा हमराही पुलिस कर्मचारीगणों के साथ अभियुक्त गणेश डोभाल पुत्र मनोहर लाल डोभाल निवासी ग्राम थान संभाली थाना चंबा, जिला टिहरी गढ़वाल को 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व थाना देवप्रयाग पुलिस के उ0नि0 विजय थपलियाल द्वारा हमराही पुलिस टीम के साथ मिलकर अभियुक्त केशव पुत्र रमेश निवासी पुराना बस अड्डा कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।