टिहरी| घनसाली अपने गांव पुजारगांव (चंद्रबदनी) देवप्रयाग में टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट ने ग्राम वासियों द्वारा नागराजा मंदिर मे अखंड रामायण के उपलक्ष्य मे ग्राम गौरव कार्यक्रम में शिरकत की |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव की बहु टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट रही वहीं बीजेपी टिहरी के जिला महामंत्री नलिन भट्ट भी इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप मे रहे | टिहरी तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IRS) में है। ग्रामवासियो द्वारा दोनों पति पत्नी का भव्य स्वागत किया गया।
आपको बता दें तृप्ति भट्ट टिहरी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक है और जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी 60 किलोमीटर के लगभग है, जबकि तृप्ति भट्ट का मायका अल्मोड़ा जनपद में है ।