राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास में सहायक : प्रो.तलवाड़
डोईवाला (देहरादून)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 56 वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व जिला समन्वयक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। वह समाज व राष्ट्र सेवा से जुड़कर एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। प्रो.तलवाड़ ने स्वरचित पुस्तक भेंट करते हुए बताया कि एनएसएस के नियमित व विशेष शिविरों में प्रतिभाग और “बी” व “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित होकर उनकी करियर की राह भी आसान हो जाती है।
प्राचार्य प्रो.डी.पी.भट्ट ने एनएसएस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय और पाठ्यसहगामी कार्यक्रम है,इससे जुड़ने वाले विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.एन.डी.शुक्ला,प्रो. संतोष वर्मा व डा.राखी पंचोला ने भी अपने संबोधन में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को एनएसएस की भावना से अवगत कराया।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.किरन जोशी ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लक्ष्य गीत के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम के दौरान विशेष शिविर पर बनी डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कार्यक्रम संचालन स्वयंसेवी छात्र विवेक लोधी ने किया।कार्यक्रम में डा. प्रमोद पंत, डा.कंचन सिंह, डा.पूनम पांडे,डा. नवीन नैथानी,डा.राकेश भट्ट, डा.एसएल यादव, डा.वल्लरी कुकरेती,डा. सुजाता,डा.संगीता रावत,डा.प्रीतपाल सिंह एवं डा. अनिल कुमार आदि सहित एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवी मौजूद रहे।