उत्तराखंडशिक्षा

पुरस्कार से मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा

राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा, रायपुर, देहरादून में परिषदीय परीक्षा 2021 के मेधावी छात्र अनुज की माता श्रीमती भागेश्वरी देवी धर्मपत्नी श्री बलबीर सिंह को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं छात्र अनुज को मैडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

 

पुरस्कार धनराशि का चैक प्रदान करते हुए प्रधानाचार्य दीपक नेगी ने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य जहाँ लगनशील छात्रों की कार्यक्षमता को गतिशील बनाये रखती है, वहीं उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उत्तराखंड सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों की माताओं को यह पुरस्कार दिया जाता है।

 

निश्चित रूप से पुरस्कार छात्र का मनोबल बढ़ाने और आत्मविश्वास के साथ बौद्धिक क्षमता को विकसित करने में अहम होगा, अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। तभी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।

 

विद्यालय के प्रवक्ता कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने कहा कि माता बच्चे की सबसे पहली गुरु होती है, जो बचपन से ही अपनी बोली-भाषा में उससे बतियाती, चलना-फिरना सिखाती और समाज के साथ प्रथम परिचय भी करवाती। घर-परिवार के संस्कार ही आगे चलकर गुरुजनों के सानिध्य में बच्चे को सामाजिक दायित्व निर्वहन जैसे गुणों का विकास करने का अहसास करवाती है।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक नेगी के अलावा वरिष्ठ प्रवक्ता नंदाबल्लभ पन्त, कृष्ण कुमार राणा, राजकुमार चौहान, कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, नेहा बिष्ट, जय प्रकाश नौटियाल, गुरुबचन सिंह, मनीषा शर्मा, सुमन हटवाल, रोहित रावत, अंकिता थपलियाल, प्रवीण, राकेश एवं अभिभावकों की ओर से पी टी ए अध्यक्ष सुमेर भण्डारी ने भी छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button