वायरल हुई वार्ता में डबल इंजन सरकार के माननीय विधायक की सोच का नमूना: उपपा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड के कुछ विधायकों द्वारा नए- नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए उन्हें बधाई दी है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि सल्ट के विधायक ने अपनी वायरल हुई वार्ता में डबल इंजन सरकार के माननीय विधायक की सोच का नमूना पेश किया है उससे मतदाताओं को इस बात का अहसास हो गया होगा कि वो कैसे- कैसे महान लोगों को किन- किन कारणों से अपना अगुवा बनाते हैं।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि ये वही हमारे सम्मानित जनप्रतिनिधि और सरकारों के नेतृत्वकारी हैं जो एक मत होकर विधानसभा में बिना बहस के अपने वेतन भत्ते बढ़ाते हैं और एक परेशान दुखी युवक से ज़ोरदार बहस करते हैं। राज्य के अनेक जनप्रतिनिधि विधायकों के श्रीमुख से आपने ये अमृत वाणियां अक्सर ही सार्वजनिक मंचों पर सुनी होंगी। राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे तमाम शूरवीरों को वक्त- वक्त पर हमने सुना है और उनके अग्रजों ने उन्हें इस पर बधाइयां भी दी हैं। शायद यह भारत के लोकतंत्र के परिपक्व होने का और भारत के विश्वगुरु होने का प्रमाण है।