जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का न्यायालय कक्ष कलक्ट्रेट भवन में संचालित होगा
उत्तरकाशी: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का न्यायालय कक्ष कलक्ट्रेट भवन में संचालित होगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायालय कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि आयोग के इस कक्ष के बन जाने से उपभोक्ता विवादों के सुगमतापूर्वक निस्तारण में सुविधा मिल सकेगी।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कार्यालय कलक्ट्रेट भवन में संचालित हो रहा था, लेकिन आयोग के लिए अलग से न्यायालय कक्ष की व्यवस्था न होने के कारण उपीक्ता विवादों की सुनवाई में असुविधा हो रही थी। जिसे देखते हुए आयोग के आग्रह पर जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट भवन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग हेतु न्यायालय कक्ष की व्यवस्था करवाते हुए आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इसका संचालन शुरू करवाया।
इस मौके पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र खरे, वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह भंडारी एवं सदस्य रंजना चौधरी उपस्थित रहे। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने न्यायालय कक्ष की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उपभोक्ता विवादों की सुनवाई में अब काफी सहूलियत होगी और उपभोक्ताओं के मामलों का तत्परता से निस्तारण संभव हो सकेगा।