उत्तरकाशी। अन्नकूट उत्सव के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज दोपहर 12 बजकर 01 मिनट को शीतकाल के लिए पूरे विधिविधान से बंद कर दिये गये है जिसके बाद माँ गंगा की उत्सव डोली गंगा मैया के जयकारों के साथ शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव के लिए रवाना हुई। कपाट बंद होने के उपरांत अब देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा ) गांव में कर सकेंगे।
इस पुण्य अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित गणमान्य लोगों ने गंगोत्री धाम मे माँ गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने मां गंगा से सबके आरोग्य जीवन व देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।