उत्तराखंड
प्रसिद्ध चौरंगी देवता का मेला आज सम्पन्न हो गया
पांच ग्राम सभा में हर तीन वर्ष में चौडिंयाट गाव, दिखोली, सौड, लोदाणा, भेटियारा में 06 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चला प्रसिद्ध चौरगी देवता का मेला आज सभी देवी-देवताओं वा हलवा देवता मुख्य आकर्षण के साथ सम्पन्न हो गया है इस मेले में सभी पाचौं ग्राम की ध्याणी अपने इष्ट देवता को मिलने जरूर आती है चाहे कहीं दूर क्यों न हो इस मेले में जरूर आती है श्री चौरंगी देवता मेले के अध्यक्ष श्री दलैव सिंह नेगी व मेला समिति के लोग में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति मिडिया प्रभारी श्री गोपेश्वर प्रसाद भट्ट ने सभी पदाधिकारियों को बोला कि जिले में सभी जगह सैनिकों का सम्मान किया जाता है इतने बड़े मेले में सैनिकों का सम्मान नही किया गया यह बहुत ही सोच विचार का विषय है।