मतदान कार्मिकों की नियुक्ति के लिए पहले चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया
![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0407-1-780x470.jpg)
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्पादन हेतु सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों की नियुक्ति के लिए पहले चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया।
जिले के 05 नगर निकायों के चुनाव के लिये बनाए गए 58 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल होंगे। इस बार जिले में तैनात किए जाने वाले मतदान कार्मिकों की अधिकतम आयु 49 वर्ष निर्धारित की गई है । सॉफ्टवेयर के माध्यम से सपंन्न कराये गए पहले चरण के रेंडमाइजेशन के जरिये चयनित 104 पीठासीन अधिकारी और 104 प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल,अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी उपस्थित रहे।