ऋषिकेश जनपद देहरादून। मद्यनिषेध क्षेत्र ऋषिकेश में एन चुनाव से पहले शराब तसकरों ने अपना जाल बीछा दिया है। हालांकी पुलिस की एसे तसकरों पर पैनी नजर है। शयामपुर रैलवे फाटक के पास पुलिस ने एक होंडा सीटी कार से 14 पटी शराब पकड़ी है जबकी चालक फरार हो गया। दूसरी ओर बनखंडी क्षेत्र में भी अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 1-हौंडा सिटी कार से 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत एवं 2-02 महिला अभियुक्ता देशी शराब के साथ गिरफ्तार
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शराब तस्करी के दृष्टिगत एवं जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
4- अवैध रूप से होटल/ढाबा/रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
अभियान जारी है
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2022 को
1- श्यामपुर फाटक के पास से एक होंडा सिटी कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA07H2714 में अवैध 15 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड बरामद की गई अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|
2- रॉयल बेकरी बनखंडी के पास से दो महिला अभियुक्तों माया देवी पत्नी प्यारेलाल निवासी गली नंबर 4 बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को 40 पव्वे देशी शराब जाफरान एवं गंगा देई पत्नी सुरेश निवासी उपरोक्त को 35 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया|
नाम पता अभियुक्तगण
1-माया देवी पत्नी प्यारेलाल निवासी गली नंबर 4 बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
2-गंगा देई पत्नी सुरेश निवासी उपरोक्त
बरामदगी विवरण-
1- हौंडा सिटी कार से-
१- कुल 14 पेटी अंग्रेजी शराब
(09 पेटी 8 पीएम, 02 पेटी रॉयल स्टैग, 02 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 01 पेटी मकडोवेल न-1)
2- अभियुक्ता माया से-
१-40 पव्वे देशी शराब जाफरान
3- अभियुक्ता गंगा से-
१-35 पव्वे देशी शराब जाफरान
पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद
3- कांस्टेबल शीशपाल
4- कांस्टेबल नंदकिशोर
5- महिला कांस्टेबल मित्रा
6- महिला कांस्टेबल गार्गी