ऋषिकेश। रायेवाला थाना क्षेत्र के प्रतीतनगर निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते फांसी के फंदे से लटकने से बचा लिया, बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पर काफी कर्ज होने से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था घर से लापता होने की सूचना परिजनों की ओर से देने के बाद पुलिस ने उसके मोबाईल की लोकेशन तलाशी और उसे मन इच्छा मंदिर के समीप जंगल में एक पेड़ से फंदा लगाकर लटकने ही जा रहा था कि वहां पुलिस पहुंच गयी और उसे बचा लिया। दिनांक 03/04/22 को थानाध्यक्ष रायवाला देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को समय लगभग 12:00 बजे जरिए टेलीफोन सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ललित मोहन बर्त्वाल निवासी प्रतीतनगर थाना रायवाला, देहरादून अपने घर से बिना बताए कही चले गया है और जानकारी मिली है कि वह काफी कर्जे में है और आत्महत्या कर सकता है, जिसका लोकेशन अभी रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जंगल में आ रहा है। उक्त लोकेशन थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को भेजा गया, लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जनपद टिहरी में आ रहा था लेकिन फिर भी थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लोकेशन पर तत्काल चीता मोबाइल को भेजा और स्वयं भी उक्त लोकेशन पर पहुंचे तो चीता मोबाइल द्वारा उक्त लोकेशन पर पहुंच कर पाया कि उक्त व्यक्ति मन इच्छा मंदिर से आगे जंगल में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोका गया तथा समझा- बुझाकर पेड़ से उतारकर थाने लाया गया। थाने पर उक्त व्यक्ति के परिजनों के बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया गया, जिस पर उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा खुशी से आंखों से आंसू भरकर पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया तथा हमेशा रानीपोखरी पुलिस का आभारी रहने की बात कही गई।
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाने पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।*
पुलिस टीम :-
1- श्री शिशुपाल सिंह राणा, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- कॉन्स्टेबल धीरेंद्र यादव
3- कांस्टेबल सुनील कुमार