एक ही रट विजय भट्ट के नारों से गूंजा विधायक आवास नगर निगम वार्ड 85 से विजय भट्ट ने किया आवेदन
रमेश कुड़ियाल
देहरादून नगर निकाईयों के चुनाव घोषित होते ही कड़के की ठंड में भी गर्मी का एहसास होने लगा है बेशक आज मौसम में ठंडक थी, लेकिन विधायक आवास मैं नगर निगम के पार्षद पदों के आवेदकों के नारों से माहौल पूरी तरह गर्म रहा। वार्ड 85 मोंथरोंवाला से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ विजय भट्ट पार्षद पद के लिए अपना आवेदन विधायक विनोद चमोली को सौंपा।
इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपना आवेदन दिया है, पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी उसी आदार के साथ स्वीकार किया जाएगा।
इस मौके पर धरमपुर के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि वह पार्टी फोरम में आवेदन रखेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो भट्ट समर्थकों ने विधायक से साफ शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति लगातार पूरी शिद्दत के साथ जनता के बीच सक्रिय है, उसे मौका जरूर दिया जाना चाहिए।
विजय भट्ट वार्ड नंबर 84 से तैयारी कर रहे थे लेकिन या वार्ड इस बार भी आरक्षित हो गया। ऐसे में समर्थकों ने वार्ड 85 से विजय भट्ट को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर वार्ड 85 एवं 84 के सैकड़ो समर्थकों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए विजय भट्ट को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाने का विधायक से आग्रह किया।
लोगों का कहना है की विजय लगातार जनता के बीच काम करते रहे हैं। इससे क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बड़ा है। जिसका लाभ पार्टी को विधानसभा और लोकसभा में भी मिला है। ऐसे में आज जरूरी है कि 85 से विजय भट्ट को चुनाव लड़ाया जाएगा।