नई टिहरी। बीवीएस पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव धूमधाम से बनाया गया। छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर राज्य स्तर पर खेल से लेकर शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बौराड़ी में आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों की ओर से बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रा स्नेहा रावत, सिमरन, मेघा, मानसी पंवार, कृष्णा, कैलाश आदि को सम्मानित किया। प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि बीवीएस स्कूल शहर में छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देकर सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्य विमलेश नौटियाल ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आगामी सत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने हिंदी, कुमाऊनी, गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचली, पंजाबी गीतों पर शानदार नृत्य किया। इस अवसर चंबा के बीईओ अन्नीनाथ, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और स्कूल के अध्यक्ष आनंद सिंह बेलवाल पर स्कूल की प्रबंधक विनीता बिष्ट, उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डंगवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, बचन सिंह तोपवाल, रजनी नेगी, सरोज बेलवाल, गरिमा भट्ट, दिनेश तोपवाल, सुनील कोठारी, प्रमोद रावत, नरेंद्र भट्ट, महावीर कैंतुरा आदि उपस्थित थे।