उत्तराखंडशिक्षा

प्रवेशोत्सव को और प्रभावी बनाने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी

टिहरी। शिक्षा निदेशक आर. के. कुंवर ने अटल उत्कृष्ट शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज,पुजारगांव का निरीक्षण कर पठन-पाठन पर संतोष जताया। कहा कि छात्रों को नागेंद्र दत्त सकलानी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ऊंचाइयांहासिल करने का प्रयास करना चाहिए।
प्रवेशोत्सव को और प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने संयुक्त प्रयास की जरूरत बताई। इसमें शिक्षकों के
साथ ही अभिभावकों का प्रयास भी जरूरी है।

निदेशक कुंवर ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस पढ़ाईपर रहना चाहिए। छात्रों को प्रतियोिगतात्मक गतिविधियों के लिए भी शिक्षक मार्गदर्शन करें। इससे सरकारी स्कूलों केछात्र भी बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में योग्यतम शिक्षक पढ़ाते हैं। इसे लोगों को समझना चाहिए और सरकारी स्कूलों में अपने पाल्यों को पढ़ाना चाहिए। उन्होंनेकहाकि अबख्ेल भी करियर बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बेहतर करसकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

निदेशक आर. के. कुंवर के साथ राज्य समन्वयक डॉ मोहन बिष्ट व ब्लॉक जौनपुर केयशवीर रावत जी यशवीर रावत भी मौजूद रहे। छात्र/छात्रों व विद्यालय परिवार,अभिभावकों ने शिक्षा निदेशककी अपेक्षा के अनुरूप स्कूल में शैक्षिक एवंशिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्तम प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया। अभिभावक सघ के अध्यक्ष विनोद उनियाल ने इस मौके परकुछ समस्याओं की ओरभी निदेशक काध्यान आकर्षित किया। साथ ही कहा कि विद्यालय केविकास में अभिभावक संघ निरतंर प्रयासरत रहते हैं । इस मौके पर एस .एम सी. के अध्यक्ष उत्तम सिंह नकोटी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button