उत्तरकाशी। भटवाड़ी प्रखंड के नटीण गांव में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण “विश्व पर्यटन दिवस” के अवसर पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पर्यटन गतिविधियों और विविध संस्कृति व परंपराओं से प्रेरित इस गांव के ग्रामीण पूर्व सरकार के दौरान से ही लगातार इस दिवस को भव्य रूप से मनाते आ रहे है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नटीण गांव बेहद खूबसूरत एवं रमणीक स्थान है। हर वर्ष यहां हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल के दीदार के लिए पहुंचते है। पर्यटन को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों को होम-स्टे ओर अन्य गतिविधियों से जोड़ने के लिए यहां हर वर्ष मनाया जाने वाला विश्व पर्यटन दिवस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है।
इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विश्व पर्यटन दिवस की बधाई देकर कहा कि हमारा जनपद ओर विशेष तौर पर हमारे ये खूबसूरत गांव अपने मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन धरोहर, धार्मिक आस्था के पवित्र केंद्र, विविध संस्कृति व परंपराओं की विशालता और अपने खूबसूरत रमणीक स्थलों से विश्वभर के पर्यटकों को यहाँ आने के लिए प्रेरित करते है। देवभूमि के ये सीमान्त गांव अपने मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य के साथ विभिन्न धार्मिक आस्था के केंद्रों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों का सदैव ही प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में अभिनव पहल के लिए ग्रामीणों की हौसलाफजाई के साथ कहा कि आइए हम सब इन धरोहरों को संवारने और अग्रणी बनाने में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में पूर्व सरकार के दौरान होम-स्टे, दयारा बुग्याल को ट्रैक ऑफ थे ईयर ओर अन्य गतिविधियों में हुए कार्यों का जिक्र कर कहा कि अभी भी इस क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे कार्य है जिनको पर्यटन की दृष्टि से ओर बेहतर किया जाना जरूरी है। भविष्य के अपने विजन पर उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और आप सबके सहयोग से इस ओर प्रभावी कार्य किया जाएगा।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि बुग्याली क्षेत्रों के अलावा हमारे चारधाम भी पर्यटन की प्रमुख रीढ़ है, पिछले 2 वर्षों से कोविड ओर सरकारी उदासीनता के कारण सभी गतिविधियां ठप है ऐसे में सरकारी तौर पर छोटे पर्यटन व्यवसाइयों को कोई मदद न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। चारधाम यात्रा खुलने के बावजूद सरकारी नियमों के कारण यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू तो कर दी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अत्यंत जटिल होने से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार की अव्यवस्था के चलते दर्शनार्थियों को धामों के दर्शन के बिना लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नियमों में शिथिलता लाने की मांग की, जिससे धार्मिक, सांस्कृतिक और एडवेंचर पर्यटन को इस मुश्किल दौर में गति मिल सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से सृष्टि सामाजिक संस्था व पर्यटन समिति नटीण द्वारा आयोजित 5 किमी0 की साईकल रेस में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को पूर्व विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर उत्तराखंड के लोकगायक अर्जुन सेमल्याट की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टकनौर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील रौतेला, बाड़ाहाट जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ग्राम प्रधान नटीण महेंद्र पोखरियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत व पर्यटन व्यवसायी राजकेन्द्र थनवान, अध्यक्ष पर्यटन समिति विरेन्द्र सिंह रावत, रैथल की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला राणा, मनवीर रावत, विजय रावत, जगेंद्र थनवान, सूंदर सिंह पोखरियाल, ज्ञानेंद्र राणा, भूपेंद्र रावत, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुदर्शन चौहान, पूर्व प्रधान विपिन राणा , पाँचगांई के पंचमालगुजार एवं अन्य ग्रामीण व आगंतुक मौजूद रहे।