तथाकथित डबल इंजन की सरकार तानाशाही पर उत्तर आई है: जयेंद्र चंद रमोला
22 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश मुख्यालय मैं केंद्रीय जांच एजेंसीयों ईडी,सीबीआई, आईटी के दफ्तरों का घेराव करने के लिए टिहरी जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन देहरादून पहुंचेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जयेंद्र चंद रमौला ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार जनमानस से जुड़े हुए मुद्दों से भटक चुकी है और अपना संतुलन खो गई है अब वह कांग्रेस के नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें डराने और धमकाने का काम करने जा रही है उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं 1857 की क्रांति से लेकर देश की स्वतंत्रता की क्रांति से लेकर और उत्तराखंड राज्य निर्माण की क्रांति में कांग्रेसजनों का सबसे बड़ा योगदान रहा है कांग्रेस जन तथाकथित डबल इंजन की सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे कल टिहरी जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन देहरादून पहुंचेंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विकास का कभी कोई मुद्दा नहीं रहता है वह जाति धर्म के नाम पर लोगों को डराने और धमकाने का काम करते हैं बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकर खा रहे हैं माता और बहनों के सर का बोझ अभी हल्का नहीं हुआ है और भाजपा हर महीने अपना मनोफेस्टो बदलता है जो कभी पूरा भी नहीं होगा लोग अब समझ चुके हैं आज पूरे प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है लेकिन भाजपा के नेताओं और सरकार का ध्यान उस तरफ नहीं है सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि देश आज सांप्रदायिक आग में झुलस रहा है कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है केदारनाथ धाम से चढ़ावे का 224 किलो सोना चोरी हो गया है लेकिन सरकार गहरी नींद में सो रखिए क्योंकि चोर और सरकार मौसेरे भाई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारीलाल खंडवाल ओर सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि प्रदेश सरकार को खनन माफिया चला रहे हैं सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है ।
बैठक मे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ,मुरारीलाल खंडवाल, भगवती प्रसाद सेमवाल सोहनलाल रतूड़ी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत प्रदेश सचिव सोभा बडोनी शहर अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी वरिष्ठ नेता निहाल सिंह नेगी , युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान पूर्व महासचिव गंगा भगत सिंह नेगी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खुशी लाल, शहर कांग्रेस के सचिव गब्बर सिंह रावत हरि सिंह मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी,विजेंदर सिंह नेगी आदि लोग सामिल थै।