भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय ज्ञानसु उत्तरकाशी में कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया,तत्पश्चात महर्षि वेडिंग प्वाइंट जोशियाडा में एलईडी के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुना तथा इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने विचार रखे तथा जनसंघ से लेकर २०२२तक भाजपा के विशाल वट वृक्ष रूपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने तक के सफर का विस्तृत वर्णन किया गया।
गंगोत्री विधान सभा के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवाद के विचार पर आधारित भाजपा का गठन सरकार में रहकर सत्ता सुख भोगना नही बल्कि सरलता एवम विनम्रता के साथ आमजन तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली के लिए काम करना है।भाजपा में परिवारवाद नही बल्कि सेवा और समर्पण के मंत्र को आत्मसात कर कार्य करने वाले लोगों के लिए उचित मंच है।इसी के कारण भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है।जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान जी ने कहा भाजपा में व्यक्ति कार्य के आधार पर ही अपना स्थान बनाता है हमे निष्ठा पूर्वक संगठन के कार्य को करना चाहिए।भाजपा में अच्छी जिम्मेदारी निभाने वाले कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन का महत्वपूर्ण पदाधिकारी बनता है।अपार जनसमर्थन के साथ श्री सुरेश जी को जनता ने चुना है और राज्य गठन के २२साल बाद पहली बार भाजपा ने प्रदेश में सत्ता के अदला बदली के क्रम को तोड़ा है।अब बारी हमारी है कि हम जनता की सेवा करे, और गलत नरेटिव सेट करनेवालों को बेनकाब करें,ताकि देश में चल रहे सुधार कार्यक्रमों की गति धीमी न पड़े। श्री मुरारी लाल भट्ट जी श्री सते सिंह राणा जी ,dr स्वराज विद्वान जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल सिंह मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर श्री हरीश डंगवाल, श्री जयबीर चौहान,श्री लोकेंद्रए सिंह बिष्ट,श्री विजय संतरी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री विक्रम रावत ,विजयपाल सिंह मखलोगा,श्री नागेन्द्र चौहान,श्रीमती ललिता सेमवाल,श्रीमती चंद्रा नेगी,श्री भूपेंद्र चौहान,श्री रामानंद भट्ट,श्री अरविंद बिष्ट,श्री हरीश सेमवाल,श्री सूरत गुसाई,सोबन राणा,गोविंद गुसाई,बाल शेखर नौटियाल, श्री मनबीर विघाना,श्री चंदन राणा,शंभू पंवार,गंगा सिंह पंवार,कन्हैया रमोला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।दोपहर बाद माननीय विधायक जी डुंडा मंडल के द्वारा आयोजित भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे जहां विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया तथा अनेक वक्ताओं ने भाजपा संगठन के इस राजनीतिक सफर यात्रा के अनेक उतार चढ़ाव को बारीकी से कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।इस अवसर पर डुंडा प्रमुख श्री शैलेन्द्र कोहली,मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट,पूर्व मंत्री श्री ज्ञानचंद,श्री पवन नौटियाल,श्री विक्रम पंवार,श्री हेमराज निझो न,राजीव बहुगुणा,राजेंद्र डंगवाल ,चंद्रशेखर नौटियाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।