टिहरी जनपद के मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत से ग्रामीण भय के माहोल में हैं। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी ओर छाम गांव में आतंक मचा कर क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीतें वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तेद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है।
नहीं उठा रहे विधायक फोन
वहीं ग्रामीणों के सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी से संपर्क किए जाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने काल रिसीव करने की
जहमत तक नहीं उठाई।