कर्णप्रयाग महाविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार में मिली नकद धनराशि

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भारतरत्न पं.गोविंद वल्लभ पंत की 136 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को नकद धनराशि व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को एडुसेट सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। संयोजिका डा.कविता पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि 10 सितंबर को भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर महाविद्यालय में भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। इनमें प्रथम रहे अखिलेश व निकिता को पांच-पांच सौ रुपए, द्वितीय रहे प्रज्ञा व प्रज्ञा को तीन-तीन सौ रुपए तथा तृतीय रहे सलोनी व पायल को दो-दो सौ रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिये गये हैं। आयोजन समिति की डा.पूनम,डा.स्वाति सुन्दरियाल, डा.शीतल देशवाल व डा.हिना नौटियाल सहित डा.एम.एस.कंडारी,डा.एम.एल.शर्मा,डा.मृगांक मलासी तथा डा.पंकज यादव ने विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।