
दून यूनिवर्सिटी,मोथरोवाला के एन एस एस शिविर के चतुर्थ दिवस कि शुरुवात एन एस एस के युवाशक्तियों द्वारा योगा से की गई। तत् पश्चात सभी स्वयंसेवकों को तीन समूहों में बांटा गया।पहले समूह ने कन्या भ्रूणहत्या जैसे संवेदनशील विषय पर रैली निकाली।इसी रैली के अंतर्गत आस-पास के लोगों को नशा मुक्ति अभियान के संदर्भ में सूचित करने हेतु जानकारी दी गई व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।दूसरे समूह ने दून यूनिवर्सिटी के निकट बस गाँवों में उनकी सामान्य समस्याओं से संबंधित एक सर्वेक्षण निकाला।इस सर्वेक्षण से उन्हें गाँव वालों की समस्याओं के बारे में पता चला तथा उन पर कैसे काम करना है इसके बारे में भी वो प्रभुत्त हुए।तीसरे समूह ने मतदान की महत्ता से संबंधित पोस्टर बोर्ड तैयार किए।इस पश्चात थिएटर डिपार्टमेंट के डॉक्टर राकेश भट्ट द्वारा बच्चों को रंगमंच एवं व्यक्तित्व की गहराइयों से अवगत कराया।अंततः सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं खेल -क्रीड़ा से चतुर्थ दिवस पर पूर्ण विराम लगा।