गुलशन-ए-इलाहाबाद’ में इस बार एडवोकेट फ़रमान नक़वी
‘गुफ़्तगू’ के अगले अंक के ‘गुलशन-ए-इलाहाबाद’ कॉलम में इस बार एडवोकेट सय्यद फ़रमान अहमद नक़वी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। मौजूदा समय में सय्यद फ़रमान अहमद नक़वी इलाहाबाद हाईकोर्ट के नामवर अधिवक्ताओं में से हैं। गरीब और असहाय लोगों के मुकदमों की पैरवी बिना फीस के करने के साथ ही परेशान हाल लोगों की मदद करने को लेकर भी ये काफी सक्रिय रहते हैं।
इन्होंने कई ऐसे मुकदमों की पैरवी की है, जिसकी वजह से असहाय लोगों को काफी राहत मिली है। जय प्रकाश नारायण ने इमरजेंसी के समय जिस संस्था का गठन किया था, उसके प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेशनल एक्जीक्यूटिव में भी सय्यद नक़वी काम करते रहे हैं। इस समय बहुत चर्चित मामले ज्ञानवापी की भी पैरवी आप इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर रहे हैं। कई अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। सय्यद फ़रमान अहमद नक़वी का जन्म 15 जुलाई 1954 को कोलकाता में हुआ है। वालिद मरहूम जनाब सय्यद मोहम्मद अहमद नक़वी और वालिदा मोहतरमा मरहूमा हयातुन्निसा से इनको बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं, जिसकी वजह से इनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। किसी गरीब-असहाय की परेशानी की जानकारी मिलती है तो ये उसकी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
गुलशन-ए-इलाहाबाद’ कॉलम में अब तक असद क़ासिम, डॉ. राज बवेजा, कॉमरेड ज़ियाउल हक़, केशरीनाथ त्रिपाठी, सलीम शेरवानी, प्रो. ओपी मालवीय, शम्सुरर्हमान फ़ारूक़ी, सैयद अक़ील रिज़वी, दूधनाथ सिंह, जगन्नाथ पाठक, अजीत पुष्कल, लाल बहादुर वर्मा, बीएस दत्ता, नईमुर्रहमान फ़ारूक़ी, नरेश मिश्र, प्रो. अमर सिंह, नीलकांत, प्रो. राजेंद्र कुमार, राम नरेश त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा मुखर्जी, यासमीन सुल्ताना नक़वी, उमेश नारायण शर्मा, लक्ष्मी अवस्थी, डॉ. रंजना त्रिपाठी, मोहम्मद मुजाहिद हुसैन रज़वी, लालजी शुक्ला, फ़राज़ ज़ैदी, इष्टदेव प्रसाद राय, आसिफ़ उस्मानी, राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ़ ‘दुकान जी,’ इफ्तेखार अहमद पापू, उर्मिला शर्मा, राजेश पांडेय, बादल चटर्जी, सादिक़ हुसैन सिद्दीक़ी और बी. पॉल के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी जा चुकी है।