विधानसभा प्रतापनगर के कांग्रेस प्रत्याशी एंव पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी की चुनावी विजय संकल्प मे शामिल हुये हजाराें लाेगाें ने एकजुटता के साथ कांग्रेस काे विजयी बनाने का संकल्प लिया विधानसभा प्रतापनगर के पट्टी उपली रमाेली , राैणद रमाेली ,आेण , भदूरा ,रैका ,धारमंडल, से लंबगांव, प्रतापनगर आेखलाखाल हाेते हुये भेनगी पहुंची विजय संकल्प रैली के दाैरान भेनगी मे आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल मे विकास कार्याें काे गति देने पूरी तरह नाकाम साबित रही है जिसका राजनैतिक जबाब प्रदेश की जनता भाजपा काे वाेट के रूप मे देगी शुक्रवार काे विधानसभा प्रतापनगर पट्टी रैका के भेनगी मे आयाेजित कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम सिह नेगी की चुनावी जनसभा मे पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार के दाैरान प्रतापनगर क्षेञ काे आेबीसी क्षेञ घाेषित किया जिसका सीधा लाभ आज प्रतापनगर क्षेञ के नाैजवान युवाअाें एंव बच्चाें काे मिल रहा है इसके साथ ही डाेबरा चांटी पुल के एकमुश्त धनराशि देकर ठप्प पडे पुल निर्माण काे गति दी है जिसका लाभ क्षेञ की जनता काे मिल रहा है उन्हाेने कांग्रेस सत्ता मे आते ही मंहगाई पर नियंञण लगाकर गैस सिलेंडर 500 साै रूपये मे उपलब्ध करायेगी साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी विभागाें मे खाली पडे पदाें काे भरकर प्रदेश के प्रशिक्षित बेराेजगार युवाआें काे सरकारी नाैकरी देने का काम करेगी उन्हाेने सभी लाेगाें से एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम सिह नेगी काे वाेट देकर भारी बहुमताें से विजयी बनाने की अपील की कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल मे प्रतापनगर विधानसभा क्षेञ के अंदर विकास के नाम पर एक पत्थर भी नही लगा जिससे क्षेञ की जनता हताश है श्री नेगी ने कहा कि इस समय प्रतापनगर की जनता चिंतन मनन एंव मंथन करके भाजपा काे उखाड फेंकने का काम करके कांग्रेस काे विजयी बनायेगी श्री नेगी ने हजारा्ं की संख्या मे पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताआें एंव महिलाआें काे विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे अपनी विधानसभा हर एक परिवार का ख्याल रखेंगे तथा जनता का आजीवन ऋणी रहते हुये क्षेञ के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित रहेंगे
पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश राणा मे कहा कि कांग्रेस जनपद की 6 विधानसभा सीटे जीतेगी तथा सत्ता पर काबिज हाेगी ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि बिक्रम सिह नेगी ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दाैरान विधानसभा प्रतापनगर मे शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सडक ,बिजली ,पानी एंव बेराेजगार युवाआें काे राेजगार देकर विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं इन्हाेने भाजपा काे आडे हाथाें लेते हुये कहा कि भाजपा शासन काल से ठप्प पडे विकास कार्याें काे गति देने के लिए बिक्रम नेगी एंव प्रदेश मे कांग्रेस सरकार जरूरी है उन्हाेने सभी क्षेञवासियाें से एकजुटता के साथ कांग्रेस को वाेट देने की अपील की इस माैके पर पूर्व छाञ संघ अध्यक्ष गाैरव रावतएंव भाजपा महिला नेञी रीता राणा अपने सैकडाें समर्थकाें के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह एंव कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे भाजपा छाेड कांग्रेस मे शामिल हुये इस माैके पर नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली, देहरादून नगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पूर्व प्रमुख विजय गुनसाेला, विजयलक्ष्मी थलवाल ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, मान सुह राैतेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, आनंद रावत, मुरारी लाल खंडवाल, देवी सिह पंवार, छाञ संघ अध्यक्ष राहुल गैराेला,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, प्रधान चंद्रवीर रावत, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, दयाल सिह सजवाण ,खुशी लाल, शूरवीर भंडारी, रमेश बगियाल, प्रवीण पंवार , मनीष कुकरेती , पदम लाल, जसबीर कंडियाल, राजेश रावत, राकोश थलवाल, धनवीर रावत, शूरवीर चाैहान, शैलेंद्र पाेखरियाल, ग्यान सिह रावत, सुरेंद्र बिष्ट, मनभावन बगियाल, जगदीश साेनी ,शिवराज सिह रावत, केदार लाल, विजय प्रकाश जाेशी , ज्याेति रांगड, रमेश थलवाल, बिक्रम थलवाल , आदि माैजूद थे