विशाल भंडारे एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई तीन दिवसीय बद्रीनाथ धाम शाेभा यात्रा
लंबगांव: प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के आराध्य देव ओणेश्वर महादेव सहित अन्य देवी देवताओं की तीन दिवसीय बद्रीनाथ धाम शाेभा यात्रा विशाल भंडारे एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हाे गई है।
मंगलवार काे ईष्ट भैरव देवता की अगुवाई में बद्रीनाथ के लिए रवाना हुई ओणेश्वर महादेव सहित ओण पट्टी के देवी देवताओं की शाेभा यात्रा बुधवार सांय काे देवल मंदिर पहुंची समापन के अवसर पर रमाेलगांव निवासी एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरण चंद रमाेला के परिवारजनाें द्वारा ओणेश्वर महादेव मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया इसमें देवी देवताओं संग बद्रीनाथ गये।
श्रृदालुओं सहित लाेगाें ने बडी संख्या में मंदिर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर ओणेश्वर महादेव, ईष्ट बटुक भैरव ,नागराजा भगवान सहित अन्य देवी देवताओं काे फूल, पुष्प, पिठांई एंव सिरेफल चढाकर आश्रीर्वाद लिया इस अवसर पर यात्रा संयाेजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट, ओणेश्वर महादेव के पशुवा पदम सिह राणा, मुरारी रांगड, हर्षमणि सेमवाल, शिव सिह पाेखरियाल, बाेलम चंद रमाेला, संजय रमाेला, सहित आदि श्रृदालु माैजूद थे।