
उत्तरकाशी। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 228 रोगियों के नेत्र जांच किये गए, जबकि 92 नेत्र रोगियों के सफलता पूर्वक लेंस प्रत्यारोपित किये गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुकरेती व नोडत अधिकारी अन्धता निवारण कार्यक्रम डॉ कुलवीर राणा की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के रोगीयों के ऑपरेशन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लेंस प्रत्यारोपण किया गया। जिसमें नेत्र शल्यक डॉ ए एन पांडे, डॉ सिन्धा जोशी, डॉ आशा रावत ने नेत्र रोगियों की जांच कर सफल ऑपरेशन किये। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे जनपद को कैटरेक्ट बैकलॉग फ्री किया जा सके, व आम जनमानस को निशुल्क सेवा का लाभ मिल सके।निशुल्क नेत्र शिविर में विनोद कुमार, श्रीमती अंजति रावत, श्रीबिहारी लाल शाह ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।