
उत्तरकाशी| आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश तथा प्रदेश के साथ जनपद उत्तरकाशी में हर्ष तथा उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां आजादी का 75वा वर्ष पूर्ण हो रहा है वही 15अगस्त को अंग्रेजों द्वारा भारत को खंडित कर अलग पाकिस्तान बनाए जाने की दुखद यादें ताजा हो गई है जब हम वर्ष 1947 को सत्ता के हस्तांतरण की तिथि 15 अगस्त का इंतजार कर रहे थे तब धर्म के आधार पर भारत से अलग किए हिस्से से रेल की अनेकों बोगियों से भर भर कर हिंदुओं की लाशें भारत पहुंच रही थी।इस कुकृत्य की याद में आज भाजपा उत्तरकाशी ने प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ,नए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट,विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान ,यमुनोत्री विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल | इस जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान के नेतृत्व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक तक राष्ट्रीय ध्वज के साथ विभाजन की विभीषिका को अपने मन में संजोकर एक मोन जुलूस निकाला गया।भारत की अबतक की प्रगति भारत को बर्बाद करने की सोच रखने वालों के मुंह में तमाचा है।आए हम सब आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता के साथ मनाए।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।