उत्तराखंड

टीएमयू का आईआईटी, इंदौर दृष्टि के संग एमओयू साइन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी में आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन की ओर से क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज- एडब्ल्यूएस के उपयोग पर हुई दस दिनी कार्यशाला

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी और आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन हुआ। इस मौके पर टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन, डीन एकडेमिक्स प्रो. मंजुला जैन, एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. धीरज राणे, वरिष्ठ एडब्ल्यूएस प्रशिक्षक श्री अक्षय केएस, फुल स्टैक डवलपर श्री वैभव जाधव, तकनीकी सहयोगी श्री वैभव जैन के संग-संग प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, डॉ. शंभू भारद्वाज, डॉ. रूपल गुप्ता, श्री हरजिंदर सिंह आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

इससे पूर्व क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज- एडब्ल्यूएस के उपयोग पर दस दिनी वर्कशॉप चली, जिसमें 109 प्रतिभागियों ने एडब्ल्यूएस से संबंधित 11 मॉड्यूल्स-क्लाउड कंप्यूटिंग अवधारणाएँ, अमेज़ॅन ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर, एडब्ल्यूएस कंप्यूट, एडब्ल्यूएस स्टोरेज, एडब्ल्यूएस डेटाबेस, एडब्ल्यूएस नेटवर्किंग, एडब्ल्यूएस सुरक्षा, एडब्ल्यूएस आर्किटेक्चर, एडब्ल्यूएस ऑटोमेशन और मॉनिटरिंग और एडब्ल्यूएस प्रमाणन सूचना और मॉक टेस्ट का प्रशिक्षण दिया गया।

टीएमयू के वीसी प्रो. जैन ने उम्मीद जताई, टीएमयू और दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन, आईआईटी इंदौर के साथ हुआ यह समझौता स्टुडेंट्स को नयी-नयी टेक्नोलॉज़ी को सीखने का एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा। आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. धीरज राणे बोले, एमओयू से अकादमिक पाठ्यक्रम और उद्योग आवश्यकताओं के बीच की खाई पट जाएगी। स्टुडेंट्स एडब्ल्यूएस का उपयोग करके क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में डिज़ाइन की गई स्केलेबल, सुरक्षित और लागत-प्रभावी सेवाओं को आत्मसात कर सकेंगे।

सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. द्विवेदी कहते हैं, दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन, आईआईटी इंदौर के साथ हुए एमओयू से अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण में हमारे सहयोगात्मक प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। साथ ही यह समझौता न केवल सीसीएसआईटी स्टुडेंट्स के करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि टीएमयू के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा। वर्कशॉप में सीडीएन प्रोजेक्ट इंटर्नशिप का ऑनलाइन मोड में लाइव प्रोजेक्ट भी हुआ। ट्रेनिंग में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। समापन मौके पर डॉ. प्रियांक सिंघल, श्री अभिलाष कुमार, श्री विनीत सक्सेना, श्री अजय चक्रवर्ती, मिस हिना हाशमी समेत प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संचालन सीनियर फैकल्टी श्री नवनीत कुमार विश्नोई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button