टीएमयू स्टुडेंट्स किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकल में बदलेंः कुलाधिपति
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आन-बान और शान से हुआ ध्वजारोहण
ख़ास बातें
हमारा सपना, टीएमयू बने A++ यूनिवर्सिटी
संघर्ष से ही होकर जाता है तरक्की का रास्ता
टीएमयू ने दुनिया की रैंकिंग को किया एप्लाई
यूनिवर्सिटी का हर एम्पलाई छात्रों का टीचर
मदन स्वरूप इंटर कॉलेज में भी फहराया झंडा
मुरादाबाद-
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के संग-संग रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए कहा, टीएमयू का भी सपना है कि अब हम ए प्लस नहीं, बल्कि नैक की सर्वोत्तम रैंक ए डबल प्लस हासिल करें। इस सपने को पूरा करने का जिम्मा हमारे फैकल्टी मेंबर, स्टॉफ और हमारे स्टुडेंट्स पर है। उन्होंने उम्मीद जताई, टीएमयू जल्द ही ए डबल प्लस यूनिवर्सिटी बनेगी।
श्री जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद सरीखे बुलंद नारों के बीच कुलाधिपति ने बड़ी आन-बान और शान से ध्वजारोहण किया। जैसे ही पुष्पवर्षा हुई राष्ट्रगान प्रारम्भ हो गया। इस सुअवसर पर सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन, एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. प्रवीन जैन, एचआर निदेशक श्री मनोज जैन, मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर गर्वेंनेंस डॉ. नीलिमा जैन, डॉ. अलका अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी और लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। दूसरी ओर मदन स्वरूप इंटर कॉलेज, हरियाना में भी कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन फ्लैग मार्च में शामिल हुए। टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन की भी कार्यक्रम में गरिमामयी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्षा डॉ. शैफाली सिंह चौहान, सेवानिवृत जज श्री निर्मल कुमार जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, कुदंरकी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि श्री गुलाम जिलानी आदि ने भी उपस्थित होकर इंटर कॉलेज के स्टुडेंट्स की हौसला अफजाई की। इससे पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लाला केशव सरन जैन की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करके आजादी के आन्दोलन में उनके अनमोल योगदान का स्मरण किया गया।
कुलाधिपति बोले, एनआईआरएफ की रैंकिंग में पहली बार में ही टीएमयू टॉप 100 यूनिवर्सिटीज़ में शुमार रही है। चांसलर होने के नाते मैं यह उम्मीद जताता हूं कि अगली बार हम टॉप 50 में शामिल होने की ओर अग्रसर होंगे। दीक्षांत समारोह में मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी को बताया, रिसर्च पेपर प्रकाशन में टीएमयू देश में छठवें पायदान पर है। माननीय मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद भी दिया कि टीएमयू जल्द ही पहले स्थान पर हो। ऐसा होना तो बहुत बड़ी बात है क्योंकि टीएमयू की आयु अभी इतनी नहीं है।
हमसे भी पुराने संस्थान देश में है। लेकिन आईआईटी और आईआईएम सरीखे संस्थानों के बीच देश में छठे स्थान पर आना अपने आन में गर्व की बात है। इस बार टीएमयू ने दुनिया की रैंक में भी अपने आप को एप्लाई कर दिया है। टीएमयू के छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए बोले, दुनिया में घर के पास कुछ नहीं मिलता है। जितना संघर्ष करोगे, उतनी ही अधिक तरक्की होगी। किताबी ज्ञान से कोई तरक्की नहीं कर सकता है। ऐसे में किताबी ज्ञान के संग-संग प्रैक्टिकल ज्ञान भी जरूरी है, क्योंकि तीन-चार साल अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बावजूद जॉब के लिए किसी कम्पनी में जाते हैं, वहां प्रैक्टिकली ज्ञान की दरकार होती है। इसमें कोई शक नहीं, हमारी यूनिवर्सिटी में अनुभवी फैकल्टीज़ हैं। स्टुडेंट्स भी मेधावी हैं।
कुलाधिपति ने स्टुडेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए कहा, जो स्टुडेंट्स स्टेज पर नहीं बोल नहीं सकता है, वह कभी लीडर नहीं बन सकता है। जब तक आप फ्रंट पर नहीं आओगे, तब तक आपकी पहचान नहीं होगी। टीएमयू में आकर आप लोग दर्शक दीर्घा में बैठने की नहीं, बल्कि स्टेज पर आने की तैयारी करो। आप किसी भी मनुष्य की कमियों को मत देखो।
आप उसकी अच्छाइयों को देखो। सीनियर्स के साथ भी आपको ऐसा ही सम्मान रखना चाहिए। यूनिवर्सिटी का प्रत्येक छोटा या बड़ा एम्पलाई आपका टीचर है, क्योंकि वह आपकी टीचिंग में सहयोग दे रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था हो गए हैं। अब यशस्वी प्रधानमंत्री के संग-संग हम सबका सपना है कि अब भारत को हम तीसरी अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करें। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के समय प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. अशोक लखेरा आदि मौजूद रहे। टीएमयू के अलावा टिमिट में भी झंडारोहण हुआ।
फोटो कैप्शन
मदन स्वरूप इंटर कॉलेज, हरियाना में जश्न-ए-आजादी के फ्लैग मार्च में शिरकत करते हुए कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. शैफाली सिंह आदि।