टीएमयू के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन ने दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि
ख़ास बातें
सीमाओं पर डटे सैनिकों से ही हम सब सुरक्षितः प्रो. एमपी सिंह
अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
26 जुलाई, 99 में कारगिल की चोटी पर पुनः फहराया तिरंगा
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने कहा, कारगिल विजय दिवस सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। यदि हम आज अपने घरों में चैन की नींद सोतेे हैं तो इसका मुख्य कारण सीमाओं की रक्षा करते हमारे वीर सैनिक ही हैं।
इनकी वजह से हम अपने-अपने घरों या देश में दीगर स्थान पर सुरक्षित महसूस करते हैं। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद जैन ने किया। दूसरी ओर गोधूलि के वक्त डीन समेत शिक्षकों ने अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित करके कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है, हमारे देश के सैनिकों ने 26 जुलाई 99 में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर कारगिल चोटी पर पुनः अपना कब्ज़ा कर तिरंगा फहराया था। इसी उपलक्ष्य में हम हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाते हैं ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. विनोद जैन, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. पूनम चौहान, श्री रंजीत सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार लखेरा, शिक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव श्री दीपक मलिक, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. अर्पिता त्रिपाठी, डॉ. सुगंधा जैन, श्री राहुल कुमार, श्री विनय कुमार, श्री महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।