केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता आयोजित
उत्तरकाशी, रिपोर्ट दिनेश भट्ट :
केद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ए. के.पाठक द्वारा पी पी टी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षा नीति में बच्चों के सर्वांगीण विकास को मध्य नजर कक्षा एक में प्रवेश हेतु बच्चे की उम्र 6 वर्ष से ऊपर रखी गई है , इससे पूर्व बाल वाटिका का प्राविधान रखा गया है।
बाल वाटिका में बच्चों को खेल खेल में सीखने की प्रक्रिया को अपनाया जाता है। एन सी ई आर टी द्वारा विद्या प्रवेश नाम से तीन माह का मॉडल तैयार किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निष्ठा (N I S H T H A) 1,2,3 के तहत शिक्षकों हेतु विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों मैं आधार साक्षरता व संख्यात्मकता का ज्ञान सहजता से प्राप्त हो।
शिक्षा नीति में अविभावकों विशेषकर महिलाओं को मुख्य प्रेरक के रूप में मान कर उनके साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है तथा विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग देने पर जोर दिया गया जिससे कि आत्म निर्भर भारत का निर्माण हो सके ।
विद्यांजलि व P M eVIDYA पोर्टल जिसमें DIKSHA के मध्यम से ज्ञान का साझा किया जा सकता है । ऋषिराम शिक्षण संस्थान के प्राचार्य एस के मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ही शिक्षा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।