सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की कार्य समिति की बैठक संघ कार्यालय परेड ग्राउन्ड देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में व प्रदेश सचिव चन्द्र प्रकाश के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए l
1-संगठन के संविधान में आंशिक संसोधन को अन्तिम रूप देकर साधारण सभा के लिये पारित किया गया।प्रदेश शाखाओं को भी संज्ञान प्रेषित ।
2-राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में प्रदेश संगठन द्वारा दिया ज्ञापन संख्या68/ ध.प्र.2025 दिनांक 11-9-2025 में उल्लेखित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम को स्वास्थ्य सचिव द्वारा 30सितम्बर 25 को प्राधिकरण व संगठनों के साथ वार्ता हेतु बुलाया गया है इस कारण दिनांक 29 सितम्बर 2025 का संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन अग्रिम समय तक के लिए स्थगित किया जाता है।
3- कतिपय अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारक पेशनरों को भर्ती नहीं किया जारहा है जिससे कई पेंशनर मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। संगठन की मांग है कि गोल्डन कार्डधारकों को चिह्नित अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाय।
बैठक में आर.एस परिहार, एम.एस. गुसाई,कुसुमलता शर्मा,सरदार रोशन सिंह,मोहन सिंह रावत,हृदयराम सेमवाल, आर.एस. विरोरिया,जबर सिंह पंवार,रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।





