
उत्तरकाशी। भारत मजदूर संगठन के बैनर तले सोमवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों ने पांच सूत्री मांगों के संदर्भ में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उनकी मांगों पर कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपना समर्थन देकर इनकी मांगों के निराकरण की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, संगठन के अध्यक्ष वृजपाल, महामंत्री सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत बरसाली गीता बिष्ट, जिला अध्यक्ष एससीएसटी संरक्षण मंच जगमोहन राज, जिला महासचिव गैणा लाल गौतम, पूर्व सैनिक सुरेश कुमार, हुकमी देवी आदि मौजूद रहे।
भारत मजदूर संगठन की ओर से प्रेषित पत्र में ये मांगें रही शामिल
1- श्रमिकों को विवाह हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहायता पूर्व की भांति एक लाख अनुमन्य की जाए।
2- श्रमिकों को कोविड के तहत आर्थिक सहायता एवं खाद्यान वितरित किया जाए।
3- अनेक क्षेत्रों में नेटवर्क असुविधा के कारण श्रमिकों का पंजीकरण ऑफ लाइन किया जाए ।
4- विगत सात माह से रिक्त चल रहे श्रम परिवर्तन अधिकारी का पद शीघ्र भरा जाए, जिससे श्रमिकों को पंजीकरण एवं अन्य गतिविधियों में कोई परेशानी न हो।
5- श्रमिकों की मृत्यु पर परिजनों को पूर्व की भांति अनुदान दिया जाए।