उत्तराखंडसामाजिक

समस्याओं के समाधान के लिये एकजुटता के साथ लड़ेंगे व्यापारी

शनिवार को ब्यापार मंडल लंबगांव की बैठक मे व्यापारियाें ने बाजार  की विभिन्न समस्याअाें के समाधान के लिए एकजुट हाेकर लडाई लडने का निर्णय लिया साथ ही विगत दाे वर्षाें से तंगहाल बनी लंबगांव बाजार की सडक का विभाग द्वारा डामरीकरण न किये जाने की व्यापारियाें ने कडी निंदा करते हुये लाेनिवि के खिलाफ उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है ब्यापार मंडल सभागार मे ब्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा की अध्यक्षता मे आयाेजित पुलिस प्रशासन ,पंजाब नेशनल बैंक ,स्टेट बैंक एंव ब्यापारियाें की संयुक्त बैठक मे ब्यापारियाें ने बाजार की हर छाेटी बडी समस्याआें के समाधान के लिए एकजुट हाेकर लडने का निर्णय लेते हुये कहा कि नगर क्षेञ के आसपास सहित बाजार की मुख्य सडकाें पर विगत दाे वर्षाें से बडे बडे गढ्ढाें के साथ उबड खाबड बनी है जिसके डामरीकरण के लिए व्यापारियाें द्वारा विभाग से कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन विभाग आंख मूंद कर बैठा है आक्राेशित व्यापारियाें ने दाे सप्ताह के भीतर डामरीकरण कार्य शुरू न किये जाने पर धरना प्रदर्शन एंव चक्काजाम करने की चेतावनी दी है व्यापारियाें ने नगर पंचायत लंबगांव द्वारा नगर हित मे निर्माणाधीन ट्रचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य का विराेध कर रहे लाेगाें काे विकास का बाधक बताते हुये निर्माणदायी संस्था काे अपना पूर्ण समर्थन दिया आैर कहा कि दिनाेंदिन बढती आबादी एंव गंदगी से हाेने वाली बीमारियाें से बचने के लिए ट्रचिंग ग्राउंड का निर्माण बहुत जरूरी है ब्यापारियाें ने बैठक मे माैजूद थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत काे बाजार की जाम की समस्या, बिना लाईसेंस, सत्यापन एंव बिना अनुमति के बाहरी लाेगाें द्वारा क्षेञ मे फेरी लगाकर लूट खसाेट करने वालाें , बाजार मे तेज गति से दाैडने वाले दुपहिया वाहन स्वामियाें पर अंकुश लगाने तथा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से एटीएम मशीन लगाने तथा एसबीआई के शाखा प्रबंधक से दूर दराज गांवाें से आने वाले बुजुर्ग लाेगाें के लिए हेल्प डेस्क लगाने ,अधिकांश खराब रहने वाले एटीएम मशीन काे ठीक रखने आदि समस्याएं रखी थाना अध्यक्ष लंबगांव महिपाल सिह रावत ने कहा कि चार धाम याञा के दाैरान जाम की समस्या बढी है बाजार मे जाम का कारण बन रहे अकारण खडे फालतु दुपहिया एंव चार पहिया वाहनाें काे वन साईड पार्किग करने की शीघ्र ही व्यवस्था की जायेगी तथा एक सप्ताह के भीतर बाजार मे नाे पार्किॆग बाेर्ड लगवाये जायेंगे इसके बाद भी काेई फालतु वाहन बाजार मे मिला ताे चालान की कार्यवाही की जायेगी आैर कहा कि बिना सत्यापन अनुमति एंव बिना लाईसेंस के क्षेञ मे घुस रहे लाेगाें की धरपक्कड शूरू की जायेगी पकडे जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी बैठक मे पीएनबी के शाखा प्रबंधक निखिल, एसबीआई के शाखा प्रबंधक अविनाश,दर्शन सिह पाेखरियाल, राेशन रांगड, जगदीप रावत, आशीष रावत, माेरचंद रमाेला , राजीव पंवार, कैलाश पंवार, अमन राणा, हरि प्रसाद डिमरी, विजय रावत, गिरीश पंवार, आदि माैजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button