उत्तराखंडसामाजिक

देहरादून के कोटडा़ संतूर के निकटवर्ती क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया

देहरादून, स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा देहरादून के कोटडा़ संतूर के निकटवर्ती क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाइव समृद्धि और खुशहाली 16 जुलाई से मनाए जाने वाले प्रकृति पर हरेला की थीम इसके अंतर्गत प्रदेश भर में हमारे संगठन द्वारा वृद्ध स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन द्वारा हरेला पर्व के माह में पौधारोपण के लिए स्थल कई जगह स्थल भी चयनित किया जा चुके हैं एवं नित्य क्रम में रोज चयनित स्थानों पर संघटन द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटडा़ संतूर एवं निकट प्रतिष्ठान में सघन वृक्षारोपण का कार्य किया गया इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नाशपाती, अनार अमरूद, आम, गुलमोहर, नीम, अर्जुन, बांस, पीपल , पिलखान, बरगद, आंवाला, कचनार आदि के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वच्छ प्रवेश फाउंडेशन के सचिव श्रीमंत रविंद्र सिंह पडियार, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमंत प्रमोद कुमार शुक्ला जी, श्रीमंत गणेश शर्मा ‘सोती’ जी, श्रीमंत सुनील कुमार भट्ट जी, श्रीमंत छोटे साहनी जी, श्रीमंत रामतेज जी , रविन्दर बिष्ट जी , क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुरेंद्र तोमर जी अजय जोशी जी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार जी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा जी, प्रभाकर देवरानी जी , अभिषेक आर्य , करण , हीरालाल कुंवर पाल , हरि सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button