सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश बडोला को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष देहरादून, पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष, वर्तमान में सलाहकार समिति के सदस्य श्री दिनेश बडोला उम्र 81 डिफेन्स कॉलोनी देहरादून निवासी के दिनांक 05-06-2024 रात्रि को अकस्मात स्वर्गवास होने पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा कर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देते हुए दल के केन्द्रीय महामंत्री व कार्यालय प्रभारी मनोरथ प्रसाद ध्यानी नें कहा कि स्व0 बडोला जी जीवट व्यक्तित्व के साथ मिलनसार व्यक्ति थे। राज्य के जन मुद्दों पर उग्र रहे साथ ही पार्टी कार्यकर्मो को सफल बनाने के लिए अग्रनीय भूमिका रही। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।इस अवसर पर श्री विजय बौडाई, शांति भट्ट,रामपाल, बिजेंद्र रावत, राजेंद्र बिष्ट,समीर मुंडेपी, अशोक नेगी, शिव नंदन बिष्ट, विलाश गौड़ आदि उपस्थित रहे।